अमेरिका में दो करोड से ज्यादा लोग करते हैं योग, 27 अरब डॉलर का बाजार

वाशिंगटन: दुनिया आज पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, वहीं दो करोड से ज्यादा अमेरिकी पहले से ही योग कर रहे हैं जिससे देश में 27 अरब डॉलर के कारोबार को मदद मिल रही है. खबर है कि अमेरिका में 2008 में 1.58 करोड की तुलना में अब 2.04 करोड लोग योग करते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:29 PM

वाशिंगटन: दुनिया आज पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, वहीं दो करोड से ज्यादा अमेरिकी पहले से ही योग कर रहे हैं जिससे देश में 27 अरब डॉलर के कारोबार को मदद मिल रही है. खबर है कि अमेरिका में 2008 में 1.58 करोड की तुलना में अब 2.04 करोड लोग योग करते हैं. यह एक महत्वपूर्ण बढोतरी है. मीडिया खबरों के मुताबिक, योग का कारोबार भी तेजी से बढ रहा है. अमेरिकी एक साल में योग कक्षाओं और इसके लिए कपड़े आदि पर 11 अरब डॉलर खर्च करते हैं.

2009 की तुलना में यह 88 प्रतिशत अधिक है. योग करने वालों की बढती संख्या को देखते हुए योग केंद्रों की संख्या भी बढती जा रही है. पूरे अमेरिका में ब्रिकम, अस्टांग और विन्यास योग स्टूडियो देखे जा सकते हैं लेकिन कुछ राज्यों में इसकी संख्या ज्यादा है. हफिंगटन पोस्ट ने मार्च में खबर दी थी कि कम आबादी के बावजूद अमेरिका में सबसे ज्यादा योग केंद्र अलास्का में है.

Next Article

Exit mobile version