बचनदेव व प्रकाश यादव के आतंक से परेशान थे झाझा के लोग

मंुगेर एसपी सुरेंद्र बाबू की हत्याकांड में निभाया था अग्रणी भूमिकाप्रतिनिधि, झाझाभाकपा माओवादी संगठन में अपने कारनामों को अंजाम देने के बाद अपराध की दुनिया में आतंक फैला रहे बचनदेव व प्रकाश यादव की गिरफ्तारी से झाझा सहित आसपास के लोग अवश्य राहत की सांस लेंगे. दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस भी बड़ी सफलता मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

मंुगेर एसपी सुरेंद्र बाबू की हत्याकांड में निभाया था अग्रणी भूमिकाप्रतिनिधि, झाझाभाकपा माओवादी संगठन में अपने कारनामों को अंजाम देने के बाद अपराध की दुनिया में आतंक फैला रहे बचनदेव व प्रकाश यादव की गिरफ्तारी से झाझा सहित आसपास के लोग अवश्य राहत की सांस लेंगे. दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस भी बड़ी सफलता मान रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वचनदेव यादव व प्रकाश यादव ने माओवादी संगठन में रहने के दौरान मंुगेर एसपी सुरेंद्र बाबू की हत्या से लेकर बेलहर मुखिया कृष्णनंद सिंह की हत्या भी अग्रणी भूमिका निभाया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी एवं मुखिया हत्या मामला, आर्म्स एक्ट एवं बेलहर थाना क्षेत्र के कमलेश्वरी पंडित की बाइक छिनतई मामले में दोनों जमानत पर है. जबकि चट्टी खिलार में लेवी मांगने व नहीं देने पर ट्रैक्टर जला दिये जाने, झोपादह के योगेंद्र यादव हत्या मामले, खड़गपुर में नक्सली बंदी के दौरान उमेश सिंह के लाइन होटल में आग लगा दिये जाने मामले में रिहा हो गया है. जमानत व रिहाई के बाद जेल से छूटते ही बचनदेव व प्रकाश यादव ने पूर्व नक्सली काली यादव से मिल कर छ: सदस्यीय गिरोह बनाया और झाझा सर्किल में लगातार घटनाओं को अंजाम देने लगा. लेवी के लिए अपहरण सहित लगातार अन्य घटना को अंजाम देने के कारण लोग इसके नाम से ही सिहरने लगते थे. दोनों की गिरफ्तारी से झाझा पुलिस के अलावे क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस लिया है.

Next Article

Exit mobile version