बान की मून ने सैकडों लोगों के साथ योगासन किया
संयुक्त राष्ट्र : प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने रविवार को सैकडों छात्रों और लोगों के साथ आज योगासन किया तथा आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के दिशानिर्देश के तहत ध्यान भी लगाया. संरा प्रमुख ने एक विशेष ट्रैकसूट पहन रखा था जिसे संयुक्त राष्ट्र स्थित भारतीय दूतावास […]
संयुक्त राष्ट्र : प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने रविवार को सैकडों छात्रों और लोगों के साथ आज योगासन किया तथा आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के दिशानिर्देश के तहत ध्यान भी लगाया. संरा प्रमुख ने एक विशेष ट्रैकसूट पहन रखा था जिसे संयुक्त राष्ट्र स्थित भारतीय दूतावास ने उन्हें मुहैया किया था. बान के साथ उनकी पत्नी भी थी. उन्होंने भी योग ट्रैकसूट पहन रखा था.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संरा महासभा अध्यक्ष सैम कुटेसा के भाषणों के बाद श्री श्री ने मंच संभाला और एक लंबा योग सत्र चलाया जिसमें बान ने उत्साहित होकर भाग लिया. संरा में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी और म्यामांर मामलों पर बान के विशेष सलाहकार विजय नाम्बियार विशेष योग ट्रैकसूट पहने हुए थे. वे भी योग की चटाई पर बैठे थे. राजनयिकों के अलावा करीब 50 स्कूली बच्चों ने भी योग किया. इन बच्चों को भारत से विशेष रुप से भेजा गया था.
न्यूयार्क का ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर बना योग स्कवायर
न्यूयार्क : स्थानीय ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर आज योग स्क्वायर में तब्दील हो गया। रंग बिरंगे परिधान पहने करीब 30,000 लोगों ने योगासन कर प्रथम अंतरराष्ट्रय योग दिवस मनाया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां टाइम्स स्कवायर पर योगाभ्यास देखा. उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया और इसमें भागीदारी करने तथा इस दिन को सफल बनाने को लेकर लोगों की सराहना की.
उन्होंने इस मौके पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘मैं आपको बधाई देती हूं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है और आपने अपनी विशाल भागीदारी से इसे दोगुना ऐतिहासिक बना दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप सब अब योगदूत हैं.’’ उन्होंने कहा कि योग तनाव से राहत दे सकता है. टाइम्स स्कवायर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड और संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी भी मौजूद थे.