Loading election data...

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लू का कहर, 141 मरे

कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के विभिन्न हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और अब तक कम से कम 141 लोगों की लू से मौत हो चुकी है. इनमें से 132 मौतें सिर्फ कराची में हुई हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सिंध के थट्टा और थारपरकर में नौ लोगों की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 10:20 AM
कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के विभिन्न हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और अब तक कम से कम 141 लोगों की लू से मौत हो चुकी है. इनमें से 132 मौतें सिर्फ कराची में हुई हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सिंध के थट्टा और थारपरकर में नौ लोगों की मौत हो गयी. सिंध के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने भाषा को बताया कि लू के कारण कल थट्टा में पांच और थारपरकर में चार लोगों की मौत हो गयी.
सिंध प्रांत में शुक्रवार से चल रही लू के कारण अब तक करीब 141 लोगों की मौत हो गयी है. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह ने कल कराची में संवाददाताओं से कहा कि कराची के साथ साथ प्रांत के अन्य शहरों के सभी सरकारी अस्पतालों मे आपातस्थिति घोषित कर दी गयी है. कराची में शुक्रवार से ही अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है.
रमजान का पवित्र महीना शुक्रवार को ही शुरु हुआ था. लोगों को आज भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को और बढा दिया है और कराची के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में से एक कराची की आबादी करीब दो करोड है.

Next Article

Exit mobile version