डीआरएम ने किया झाझा स्टेशन का निरीक्षण
मेमू शेड मरम्मत कराने का निर्देश फोटो: 8 (स्टेशन की निरीक्षण डीआरएम)प्रतिनिधि, झाझादानापुर रेल मंडल प्रबंधक एनके गुप्ता झाझा रेलवे स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. पटना धनबाद इंटरसीटी ट्रेन से झाझा पहंुचे डीआरएम श्री गुप्ता ऊपरी पुल, स्टेशन प्रबंधक, कार्यालय, क्रू कार्यालय समेत मेमू शेड का निरीक्षण […]
मेमू शेड मरम्मत कराने का निर्देश फोटो: 8 (स्टेशन की निरीक्षण डीआरएम)प्रतिनिधि, झाझादानापुर रेल मंडल प्रबंधक एनके गुप्ता झाझा रेलवे स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. पटना धनबाद इंटरसीटी ट्रेन से झाझा पहंुचे डीआरएम श्री गुप्ता ऊपरी पुल, स्टेशन प्रबंधक, कार्यालय, क्रू कार्यालय समेत मेमू शेड का निरीक्षण किया. मेमू शेड निरीक्षण के दौरान कहा कि शेड से रिसता पानी को बंद करने के लिए अतिशीघ्र उसका मरम्मत करवाएं. ताकि बरसात के दिनों में काम करने वालों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना है. अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि मेमू ट्रेन का रख रखाव एवं मरम्मत कार्य करने में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मेमू शेड में कार्य कर कर्मचारियों की नसीहत भी दी. बाद में स्टेशन प्रबंधक एस. सोरेन से रेल दुर्घटना यान, निरीक्षण यान, आपातकालीन स्वास्थ्य यान समेत सभी यानों की तकनीकी में सुधार लाने एवं अद्यतन रखने का निर्देश दिया. साथ ही ट्रेन परिचालन भवन में मौजूद कर्मियों को भी कई दिशा-निर्देश देते हुए ईमानदारी पूर्वक रेल परिचालन करने को कहा. मौके पर मंडल वाणिज्यिक पदाधिकारी बी. मधुपुर, आरपीएफ कमांडेट, आरपीएफ निरीक्षण ज्ञानेश झा, एसएन शर्मा समेत बड़ी संख्या में रेल कर्मी मौजूद थे.