आतंकवाद के सफाये पर है राष्ट्रीय आम सहमति : नवाज शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि आतंकवाद के सफाये पर राष्ट्रीय आमसहमति है और आतंकवादियों के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई ने देश के अशांत कबायली क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों एवं नेटवर्क को सफलतापूर्वक नष्ट किया है. यहां प्रधानमंत्री निवास पर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त एंटोनियो गुट्टेर्रेस से बातचीत करते हुए शरीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 10:18 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि आतंकवाद के सफाये पर राष्ट्रीय आमसहमति है और आतंकवादियों के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई ने देश के अशांत कबायली क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों एवं नेटवर्क को सफलतापूर्वक नष्ट किया है.

यहां प्रधानमंत्री निवास पर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त एंटोनियो गुट्टेर्रेस से बातचीत करते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारी कीमत चुकायी है और अब इस बुराई से लडने एवं उसका सफाया करने को लेकर राष्ट्रीय आमसहमति है.

उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान ने आतंकवादी ठिकानों और नेटवर्कों को सफलतापूर्वक नष्ट किया है. शरीफ ने कहा कि सरकार ने वर्तमान सैन्य अभियान के चलते विस्थापित हुए दस लाख से अधिक लोगों के पुनर्वास के लिए पहले ही एक अरब डालर निर्धारित किया है.

उन्होंने कहा कि इन विस्थापित लोगों का पहला जत्था अपने मकानों में जा भी चुका है. दस लाख से अधिक लोगों को पाकिस्तान सेना के अभियान ‘जर्ब-ए-अज्ब’ के चलते अपना घरबार छोडना पडा. सरकारी बयान के मुताबिक इस भेंट के दौरान अफगानिस्तान के शरणार्थियों का भी मुद्दा उठा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मर्यादा के साथ अफगान शरणार्थियों की वापसी सरकार की प्राथमिकता है.

Next Article

Exit mobile version