रमजान के महीने में खाया खाना तो ISIS ने दो बच्‍चों को टांग दिया सूली पर

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइएस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है. इस बार उन्होंने किशोरों को अपना शिकार बनाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रमजान में दिन का भोजन करने पर इस आतंकी संगठन ने दो लोगों को सूली पर चढा दिया जिनकी उम्र 18 साल से कम बताई जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 11:41 AM

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइएस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है. इस बार उन्होंने किशोरों को अपना शिकार बनाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रमजान में दिन का भोजन करने पर इस आतंकी संगठन ने दो लोगों को सूली पर चढा दिया जिनकी उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीरिया की मानवाधिकार संस्था ने कहा कि इस्लामिक स्टेट ने दो लोगों को इसलिए सूली पर चढ़ा दिया क्योंकि रमजान के दौरान उन्होंने दिन में खाना खा लिया था.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के दो लड़कों को इस्लामिक स्टेट ने सूली पर चढ़ा दिया है. इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने रमजान के महीने में दिन का खाना खा लिया था. घटना आईएस के मुख्यालय हिस्बा के पास हुई. इन शवों के शरीर से दो पर्चे मिले हैं जिसमें लिखा गया है कि इन्होंने बिना किसी जायज वजह के रोजा तोड़ा है.

Next Article

Exit mobile version