अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में रमजान के पाक महीने के दौरान अमेरिकी मुस्लमानों के लिए पारंपरिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि अमेरिका किसी भी धार्मिक समूह को निशाना बनाने को खारिज करता है और एकजुटता में यकीन रखता है. प्रख्यात अमेरिकी मुस्लिम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 2:50 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में रमजान के पाक महीने के दौरान अमेरिकी मुस्लमानों के लिए पारंपरिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि अमेरिका किसी भी धार्मिक समूह को निशाना बनाने को खारिज करता है और एकजुटता में यकीन रखता है.

प्रख्यात अमेरिकी मुस्लिम और बांग्लादेश एवं पाकिस्तान सहित इस्लामिक देशों के राजनयिक वार्षिक इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुये. ओबामा ने अपने संबोधन में अतिथियों से कहा, ‘जब हमारे मूल्यों पर खतरा होता है, हम लोग एक राष्ट्र के रूप में साथ होते हैं. इस साल के शुरू में चैपल हिल में जब तीन मुस्लिम अमेरिकियों की नृशंस हत्या कर दी गयी थी, सभी धर्मों के अमेरिकी इस समुदाय के पक्ष में खडे हो गये थे.’

उन्होंने कहा, ‘एक अमेरिकी के रूप में, हमारा जोर रहता है कि किसी को भी इसलिए निशाना नहीं बनाना चाहिए कि वह क्या है, वह कैसा दिखता है, वह किससे प्यार करता है, वह किसकी पूजा करता है. हम लोग इस घृणा वाले कृत्यों के खिलाफ एकजुट हैं.’

Next Article

Exit mobile version