Loading election data...

अमेरिका ने फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों की बातचीत को किया टैप : विकीलीक्स

पेरिस : फ्रांसीसी मीडिया ने विकीलीक्स फाइलों के माध्‍यम से एक खबर चलाई है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपतियों की बातचीत को टैप करवाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया ने विकीलीक्स का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपतियों – जैक शिराक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 11:45 AM

पेरिस : फ्रांसीसी मीडिया ने विकीलीक्स फाइलों के माध्‍यम से एक खबर चलाई है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपतियों की बातचीत को टैप करवाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया ने विकीलीक्स का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपतियों – जैक शिराक और निकोलस सारकोजी सहित मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद की बातचीत को रिकार्ड किया है.

फ्रांसीसी समाचार पत्र लिबरेशन और मीडियापार्ट वेबसाइट ने बताया कि यह जासूसी 2006 से 2012 के बीच की गई. मीडिया ने जिन दस्तोवजों के आधार पर यह रिपोर्ट दी है उन्हें ‘‘ अति गोपनीय’’ श्रेणी का बताया गया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के एक प्रमुख सहयोगी ने बताया कि इन खुलासों के कारण फ्रांस के शीर्ष नेता पहली बार आज रक्षा परिषद की बैठक बुलाएंगे जिसमें मीडिया में कल प्रकाशित सूचनाओं की प्रकृति का आकलन किया जाएगा और उपयोगी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. इन दस्तावेजों में से पांच अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से हैं और अंतिम दस्तावेज 22 मई, 2012 का है. यह ओलोंद के कार्यकाल संभाले जाने से कुछ ही दिन पहले का है.

इसमें दावा किया गया कि फ्रांसीसी नेता ने यूरोजोन संकट को लेकर खासकर यूनान के बाहर होने के परिणामों पर चर्चा के लिए पेरिस में एक गुप्त बैठक बुलाई थी. बहरहाल, ना तो ओलोंद के कार्यालय ने और ना ही वाशिंगटन ने इन सूचनाओं पर बयान दिया है. संपर्क करने पर कल ओलोंद के सहयोगी ने कहा कि हम देखेंगे कि यह किस के बारे में है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि लीक हुए दस्तावेजों की सत्यता या सामग्री को लेकर हम कोई बयान नहीं दे सकते.’’

Next Article

Exit mobile version