सपनों का बिहार बनाने का संकल्प : आश्विनी चौबे

फोटो: 5(प्रेस वार्ता करते सांसद आश्विनी चौबे)प्रतिनिधि, झाझाबिहार में चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. केंद्र सरकार द्वारा सभी दिशाओं में विकासोन्मुख कार्य किये जा रहे हैं. राजग गंठबंधन सपनों का बिहार बनाने के लिए संकल्पित है. उक्त बातें भाजपा सांसद आश्विनी कुमार चौबे ने झाझा में प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री चौबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:05 PM

फोटो: 5(प्रेस वार्ता करते सांसद आश्विनी चौबे)प्रतिनिधि, झाझाबिहार में चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. केंद्र सरकार द्वारा सभी दिशाओं में विकासोन्मुख कार्य किये जा रहे हैं. राजग गंठबंधन सपनों का बिहार बनाने के लिए संकल्पित है. उक्त बातें भाजपा सांसद आश्विनी कुमार चौबे ने झाझा में प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री चौबे ने कहा कि बिहार जंगलराज-2 शुरू हो गया है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में प्रतिदिन हत्या, लूट, दुष्कर्म आदि घटनाएं होना आम बात हो गयी है. भ्रष्टाचारी व अहंकारी सूबे की सरकार केंद्र के विकास कार्यों से तिलमिला रही है. बिहार में सत्तासीन लोग ने घटते जनाधार से मानसिक संतुलन खो दिया है. भुखमरी चेहरा व अहंकारी आदत के चलते बिहार की जनता लोकसभा चुनाव में अहसास करा दिया है. बीते दो वर्षों में बिहार में आतंक का माहौल बन गया है. जिसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. नरेंद्र मोदी के विरोध में बिहार में सारे गंठबंधन ध्वस्त हो जायेंगे. साथ ही कहा कि भारत ही नहीं पूरे 191 देशों में योग के माध्यम से नरेंद्र मोदी अपना विकास का जादू चला चुके हैं. स्वामी विवेकानंद ने वर्ष 1882 में विश्व में भारत को विश्व गुरु का सपना देखा था जो आज नरेंद्र मोदी पूरा करने जा रहा है. बिहार में रिमोट की सरकार चल रही है. जिसे यहां की जनता समझ रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में राजग दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत, कार्तिक वर्मा, दुर्गा केशरी, विदेश्वरी साव, राकेश कुमार सिंह, मनीष पांडेय, विजय अग्रहरी, धर्मेंद्र सिंह, बबलू कुमार सिंह, परमेश्वर यादव, भैयालाल माथुरी समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version