परचा पर चर्चा कार्यक्रम की हुई शुरुआत
फोटो:4 (कार्यक्रम में मौजूद भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत )प्रतिनिधि, झाझाजदयू सरकार द्वारा सूबे में किये गये विकास कार्यों को लेकर परचा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह जानकारी बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया चौक व महापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने उपस्थित […]
फोटो:4 (कार्यक्रम में मौजूद भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत )प्रतिनिधि, झाझाजदयू सरकार द्वारा सूबे में किये गये विकास कार्यों को लेकर परचा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह जानकारी बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया चौक व महापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने उपस्थित लोगों को संबोधन के दौरान दी. साथ ही बताया कि जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा परचा पर चर्चा कार्यक्रम 24 जून से 30 जून तक सभी विधानसभा क्षेत्र में चलाया जायेगा. मंत्री श्री रावत ने नीतीश सरकार द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि मौलिक आवश्यकता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम पूरे बिहार में किया जा रहा है. इस दौरान मंत्री श्री रावत ने केंद्र सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि यह सरकार झूठा आश्वासन देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है. काला धन, जन- धन योजना का आदि का चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार ख्याली पुलाव पकाने वाली सरकार बनकर रह गई है. जिसे जनता समझ चुकी है. इसका जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी दिनेश मंडल, गोपाल सिंह, राशीद अहमद, सुनिल बिंद, सुबोध केशरी, रानेंद्र रावत, रामस्वरूप पंडित, कैयूम अंसारी, राजकुमार यादव, दिवाकर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.