मूलभूत सुविधा से वंचित है महादलित गांव कोहवारा के लोग
फोटो 9 (कोहवारा के ग्रामीण)प्रतिनिधि, चकाईप्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित कोहवारा गांव के महादलित समुदाय के लोग विकास की किरण से काफी दूर हैं. कोहवारा के ग्रामीण तथा पूर्व वार्ड सदस्य त्रिवेणी मोहली, मैनेजर मोहली, लगन मोहली, अर्जुन मोहली, गिरिजा देवी आदि ने गांव की बदहाली को लेकर अपनी बात […]
फोटो 9 (कोहवारा के ग्रामीण)प्रतिनिधि, चकाईप्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित कोहवारा गांव के महादलित समुदाय के लोग विकास की किरण से काफी दूर हैं. कोहवारा के ग्रामीण तथा पूर्व वार्ड सदस्य त्रिवेणी मोहली, मैनेजर मोहली, लगन मोहली, अर्जुन मोहली, गिरिजा देवी आदि ने गांव की बदहाली को लेकर अपनी बात रखी.पेयजल का संकटरामचंद्रडीह पंचायत के कोहवारा गांव की आबादी लगभग पांच सौ है. इसमें महादलित समुदाय के डोम तथा मोहली रहते हैं. मगर गांव में एक भी कुंआ नहीं है. आज एक चापाकल के सहारे पूरे गांव के लोग किसी तरह पीने के पानी का जुगाड़ लाइन में लग कर करते है. स्नान तथा कपड़ा धोने के लिये तालाब जाते हैं. आवासीय सुविधा का अभावकोहवारा गांव के लोगों को लगभग 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम शिवेंदु द्वारा गांव जाकर मौके पर ही हरिजन कॉलोनी दिया गया था. जो वर्तमान में पूरी तरह जर्जर होकर रह गया है. शिक्षा में परेशानीगांव में शिक्षा का घोर अभाव है. विद्यालय भवन नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस टोला के लोग आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा से भी वंचित हैं. ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवशचार साल पूर्व विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने के कारण महादलित परिवार के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. कई बार सांसद तथा विधायक से कहने के बाद भी अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. सड़क खस्ताहालइस गांव में निर्मित पीसीसी सड़क के कई जगह टूट जाने से इस पर वाहन तो दूर लोगों को चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.