जानें, आखिर किसने किया विश्व के सबसे ताकतवर व्यक्ति बराक ओबामा को परेशान

वाशिंगटन : एक कार्यकर्ता ने एलजीबीटी प्राइड मंथ के अवसर पर व्हाहट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में एलजीबीटी प्रवासियों के निर्वासन संबंधी प्रशासन की नीतियों का विरोध करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रश्न पूछकर परेशान कर दिया. बार-बार व्यवधान पैदा किये जाने से गुस्साए ओबामा ने विरोध कर रहे एलजीबीटी कार्यकर्ता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 11:55 AM

वाशिंगटन : एक कार्यकर्ता ने एलजीबीटी प्राइड मंथ के अवसर पर व्हाहट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में एलजीबीटी प्रवासियों के निर्वासन संबंधी प्रशासन की नीतियों का विरोध करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रश्न पूछकर परेशान कर दिया.

बार-बार व्यवधान पैदा किये जाने से गुस्साए ओबामा ने विरोध कर रहे एलजीबीटी कार्यकर्ता से सीधे कहा, नहीं, नहीं, नहीं. आपको शर्म आनी चाहिए. आपको यह नहीं करना चाहिए. ओबामा ने कार्यकर्ता को एक और मौका देते हुए कहा, सुनिए, आप मेरे घर में हैं. जब आपको कोई आमंत्रित करता है तो ऐसा व्यवहार शोभनीय नहीं है.

लेकिन कार्यकर्ता द्वारा फिर से व्यवधान पैदा किए जाने पर स्पष्ट रुप से नाखुश दिख रहे ओबामा ने अपने सुरक्षा अधिकारी से कहा, क्या हम इस व्यक्ति को बाहर भेज सकते हैं? कार्यकर्ता के बार बार परेशान करने पर राष्ट्रपति ने कहा, आप या तो चुप बैठकर यहां रक सकते हैं या हमें आपको बाहर ले जाना होगा. ठीक है, क्या हम इस व्यक्ति को हटा सकते हैं?

Next Article

Exit mobile version