भूकंप से एक बार फिर हिला नेपाल
काठमांडो :लगभग 9000 लोगों की जान लेने वाले भीषण भूकंप के लगभग दो महीनों बाद नेपाल में तीन घंटों के भीतर विभिन्न इलाकों में भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूगर्भविज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के ये तीन झटके कल रात को महसूस किये गये थे. रात को करीब नौ बजे 4.3 […]
काठमांडो :लगभग 9000 लोगों की जान लेने वाले भीषण भूकंप के लगभग दो महीनों बाद नेपाल में तीन घंटों के भीतर विभिन्न इलाकों में भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किये गये.
राष्ट्रीय भूगर्भविज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के ये तीन झटके कल रात को महसूस किये गये थे. रात को करीब नौ बजे 4.3 तीव्रता का एक झटका नवाकोट जिले में दर्ज किया गया. 4.1 तीव्रता का दूसरा झटका डोलखा में रात 11 बजकर 49 मिनट पर दर्ज किया गया और इसके दो मिनट पश्चात ही 11 बजकर 51 मिनट पर रिच्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का तीसरा झटका दर्ज किया गया जिसका केंद्र नवाकोट-सिंधुपलचौक था.
पच्चीस अप्रैल को आये भूकंप के बाद अब तक नेपाल में 330 बार झटके महसूस किए गये हैं. कल भारत और चीन के नेतृत्व में वैश्विक दाताओं ने नेपाल को साढे तीन अरब डॉलर की सहायता देने का भरोसा दिया.
नेपाल को फिर से खडा करने के लिए लगभग 6.7 अरब डॉलर की आवश्यकता है. कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां भारत की ओर से एक अरब डॉलर की मदद की घोषणा की थी.