स्वतंत्रता सेनानी सह समाजसेवी स्व शुक्रदास यादव की 25वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

फोटो: 4(श्रद्धासुमन अर्पित करते राजद कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुईस्थानीय शुक्रदास स्मृति भवन के प्रांगण में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी सह समाजसेवी स्व शुक्रदास यादव की 25वीं पुण्यतिथि राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में मनायी गयी. सर्वप्रथम पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:07 PM

फोटो: 4(श्रद्धासुमन अर्पित करते राजद कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुईस्थानीय शुक्रदास स्मृति भवन के प्रांगण में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी सह समाजसेवी स्व शुक्रदास यादव की 25वीं पुण्यतिथि राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में मनायी गयी. सर्वप्रथम पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि वे गरीबों, दलितों, पिछड़ों और शोषितों के मसीहा थे. उन्होंने आजीवन लोगों के हक की लड़ाई लड़ी. उनका जीवन सादगी भरा था. वे हमेशा जात-पात का विरोध करते थे. उन्होंने कहा कि वे हमेशा साइकिल से घूम-घूम कर लोगों की सेवा किया करते थे. उनका जीवन अपने आप में आदर्श था. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से जिला मुख्यालय में उनकी प्रतिमा लगाने की भी चर्चा की. इस अवसर पर पूर्व लोक अभियोजक शिशिर दूबे व अश्विनी यादव, एनसीपी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, कांग्रेसी नेता झुन्नू सिंह, उमाशंकर प्रसाद, प्रयास यादव, मनोहर गुप्ता, नेहाल फकरूद्दीन, सरयुग यादव, अरुण चौहान, गीता बिंद, प्रभु यादव, गोपाल यादव, कन्हैया सिंह समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version