भाकपा माले का धरना 29 को

झाझा. आगामी 29 जून को भाकपा माले द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी भाकपा माले जिला कमिटि के सदस्य जयराम तुरी, रमेश यादव, राजेश कुशवाहा, संजय मंडल, गुलटेन पुजहर समेत कई लोगों ने दी. इनलोगों ने बताया कि किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:06 PM

झाझा. आगामी 29 जून को भाकपा माले द्वारा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी भाकपा माले जिला कमिटि के सदस्य जयराम तुरी, रमेश यादव, राजेश कुशवाहा, संजय मंडल, गुलटेन पुजहर समेत कई लोगों ने दी. इनलोगों ने बताया कि किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरुद्ध, महंगाई, बेरोजगारी तथा व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध मेहनतकश मजदूरों, छात्र-नौजवानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी के विरुद्ध समेत कई मुद्दों को लेकर संयुक्त प्रदर्शन एवं धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उक्त पार्टी के सदस्यों ने बताया कि आगामी 29 जून को शहर के आंबेडकर चौक से निकल कर मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचेगी. जहां रैली धरना के रूप में परिणत हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version