15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में समलैंगिक विवाह को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

वाशिंगटन : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने आज एक फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिक जोड़े अब शादी कर सकते है और यह कानून पूरे देश भर में लागू होगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिक जोड़े अब शादी कर सकते है और अब इस बात का […]

वाशिंगटन : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने आज एक फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिक जोड़े अब शादी कर सकते है और यह कानून पूरे देश भर में लागू होगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिक जोड़े अब शादी कर सकते है और अब इस बात का कोई मतलब नहीं कि वो किस राज्य में रहते है. वकीलों ने जहां इस फैसले का स्वागत किया वही आलोचकों ने इस फैसले से नाराजगी जतायी है.

जस्टिस एंथनी केनेडी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समलैंगिक लोग विवाह की मांग उसी कानून के आधार पर करते है जिस कानून से विपरीत लिंग के लोग की शादी को मान्यता दी जाती है. ऐसे में किसी से असहमत होना उसके निजत्व को छीनने जैसा है.
उधर अमेरिका में समलैंगिक समुदाय में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खुशी की लहर दौड़ गयी है. गौरतलब है कि इसकी मांग बहुत दिनों से की जा रही थी. अमेरिका के कई राज्यों में समलैंगिक शादी मान्य है जबकि अब भी कई राज्यों में यह अवैध था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पूरे देश भर में अब समलैंगिक शादी वैध माना जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें