18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया में मौत का तांडव, ISIS ने 146 लोगों को उतारा मौत के घाट

बेरुत : ‘इस्लामिक स्टेट’ संगठन ने कुर्दिश शहर कोबेन पर हमला करके 146 आम नागरिकों की हत्या कर दी. एक निगरानी संस्था ने आज इस हमले को सीरिया में जेहादियों के ‘सबसे जघन्य नरसंहारों में से एक’ बताया. ज्यादातर कोबेन शहर के अंदर ही हुई हत्याओं को हाल के सप्ताह में कुर्दिश मिलिशिया द्वारा जेहादियों […]

बेरुत : ‘इस्लामिक स्टेट’ संगठन ने कुर्दिश शहर कोबेन पर हमला करके 146 आम नागरिकों की हत्या कर दी. एक निगरानी संस्था ने आज इस हमले को सीरिया में जेहादियों के ‘सबसे जघन्य नरसंहारों में से एक’ बताया. ज्यादातर कोबेन शहर के अंदर ही हुई हत्याओं को हाल के सप्ताह में कुर्दिश मिलिशिया द्वारा जेहादियों को मिल रही कडी चुनौती के बदले के रूप में देखा जा रहा है. ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि कोबेन में 25 घंटे के हमले में कम से कम 120 आम नागरिकों की मौत हुई जबकि पास के एक गांव में 26 अन्य लोगों की हत्या की गई.

यह हमला कल शुरू हुआ जब आइएस के तीन आत्मघाती हमलावरों ने कुर्दिश विरोध के प्रतीक के रूप में उभरे शहर के प्रवेश द्वार पर अपने वाहनों को बम से उडा लिया. संस्था ने कहा कि मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं और उनके शव उनके घरों तथा सडकों पर मिले. संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा कि मेडिकल सूत्रों और कोबेन के निवासियों के अनुसार, आइएस ने 120 आम नागरिकों की हत्या या तो उनके घरों में घुसकर की या संगठन के राकेट तथा स्निपर के हमलों में उनकी मौत हुई.

उन्होंने कहा कि जेहादियों ने शहर में घुसकर दक्षिणपूर्व और दक्षिण-पश्चिम प्रवेशों के निकट स्थित इमारतों में जगह ले ली और क्षेत्र से गुजरने वालों पर गोलियां चलाईं. स्थानीय पत्रकार मुस्तफा अली ने कहा कि आइएस कस्बे पर नियंत्रण हासिल नहीं करना चाहता. वे केवल जघन्यतम तरीके से ज्यादा से ज्यादा आम लोगों की हत्या करने आये थे. कुर्दिश कार्यकर्ता आरिन शेखमोस ने कहा कि गुरुवार को कोबेन के हर परिवार ने एक परिजन खोया. अली ने कहा कि जेहादी कल कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स के लडाके बताकर कोबेन में घुसे और उन्होंने आम लोगों को ‘मानव कवच’ बनाकर इमारतों में जगह ली. अली ने कहा कि आइएस ने इन क्षेत्रों में कम से कम 70 लोगों को बंधक बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें