ईरान परमाणु समझौता चाहते हैं केरी

वियना : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ईरान के साथ उसका परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए आज एक ऐतिहासिक समझौता करने की कोशिश करेंगे. अगर यह समझौता होता है तो ईरान को राहत मिलेगी और कठिन पाबंदियों से छुटकारा भी मिल जाएगा. हालांकि 13 साल के गतिरोध को खत्म करने की उम्मीद के साथ ईरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 12:37 PM

वियना : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ईरान के साथ उसका परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए आज एक ऐतिहासिक समझौता करने की कोशिश करेंगे. अगर यह समझौता होता है तो ईरान को राहत मिलेगी और कठिन पाबंदियों से छुटकारा भी मिल जाएगा.

हालांकि 13 साल के गतिरोध को खत्म करने की उम्मीद के साथ ईरान और छह बडी शक्तियों के बीच समझौते पर पहुंचने के लिए मंगलवार की निर्धारित तारीख से ठीक पहले दोनों पक्षों के राजनयिकों ने कहा कि मतभेद अब भी बना हुआ है. इस वजह से सुलह के लिए तकरीबन दो साल की कडी मशक्कत तथा लंबी वार्ता प्रक्रिया के बाद 30 जून की मियाद चूक सकती है.

ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अरगची ने बैठक की जगह वियना से कल सरकारी टेलीविजन को बताया, ‘‘कुछ बडी बाधाएं अभी भी काम रोक रही हैं. लेकिन अन्य चीजों पर हमने अच्छी प्रगति की है. कुल मिलाकर, धीरे-धीरे और मुश्किलों के साथ काम आगे बढ रहा है.’’ पश्चिमी राजनयिकों ने यही बात दोहरायी। उन्होंने कहा कि ईरान की अतीत की गतिविधियों के लिए रुकी हुयी संयुक्त राष्ट्र की जांच और प्रतिबंध से राहत की तारीख सहित कुछ अहम मुद्दे अडचन की बडी वजह हैं. विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केरी आज ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ से मुलाकात कर समझौते पर चर्चा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version