12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी संगठन आइएस में भर्ती हुए हैं ट्यूनिशिया के 3000 युवा, जानिए आतंकी हमले से जुडी दस अहम बातें

डिजीटल रिसर्च टीम शुक्रवार का दिन तब पूरी दुनिया के लिए ब्लैक फ्राइडे बन गया, जब आतंकवादियों ने एक साथ दुनिया के तीन देशों पर आतंकी हमले कर दिये और 64 लोगों की जान ले ली. सबसे ज्यादा लोग अफ्रीकी देश ट्यूनिशिया में हुए हमले में मारे गये. उसमें भी ज्यादातर दूसरे देशों के लोग […]

डिजीटल रिसर्च टीम
शुक्रवार का दिन तब पूरी दुनिया के लिए ब्लैक फ्राइडे बन गया, जब आतंकवादियों ने एक साथ दुनिया के तीन देशों पर आतंकी हमले कर दिये और 64 लोगों की जान ले ली. सबसे ज्यादा लोग अफ्रीकी देश ट्यूनिशिया में हुए हमले में मारे गये. उसमें भी ज्यादातर दूसरे देशों के लोग थे, जो वहां होटल में पर्यटक के रूप में ठहरे थे. जबकि अरब कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में जुमे के नमाज के दौरान एक शिया मसजिद में हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी. जबकि फ्रांस में एक आतंकी ने खुद को नौकरी देने वाले का ही सिर धड से अलग कर दिया.
आइए, जानें इस खौफनाक आतंकी हमले से जुडे अबतक के दस अहम डेवलपमेंट :
1. टयृनिशिया की सरकार ने वहां की 80 मसजिदों को बंद करने का एलान किया है. प्रधानमंत्री हबीब एसिद ने कहा कि होटल पर हुए हमले को लेकर 80 मसजिदों को एक हफ्ते के अंदर बंद करने की योजना है, क्योंकि वे मसजिदें सरकार के नियंत्रण में नहीं है. प्रधानमंत्री एसिद ने कहा है कि कुछ मसजिदें आतंकवाद को बढावा देने के लिए प्रचार कर रही हैं. इन्हें गृह मंत्रालय बंद करायेगा.
2. टयूनिशिया में आइएस आतंकियों की पैठ जिन अल अबिदिनी बिन अली के लंबे कार्यकाल में हुआ, बाद में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने पर वहां धर्मनिरपेक्ष सरकार बनी. आतंकियों को इसी बात से अधिक चीढ है और वे निशाना बना रहे हैं. सितंबर 2012 में भी टयूनिश स्थित अमेरिकी दूतावास पर आतंकी हमला हुआ था. 2014 में हुए एक आतंकी हमले में वहां 14 लोग मरे थे. टयृनिशिया के युवा ही सबसे अधिक संख्या में कथित जेहाद के खिलाफ आतंकी संगठन आइएस में शामिल हुए हैं. अब तक तीन हजार टयूनिशियाई युवा आइएस में शामिल हो चुके हैं. अनुपातिक तौर पर प्रति दस लाख पर 272 टयूनिशियाई आइएस लडाके हैं.
3. आतंकी हमले की पहली खबर फ्रांस से दोपहर में आयी. यह हमला दिन के 1.30 बजे हुआ. फ्रांस के लियोन शहर में गैस फैक्टरी पर हुए इस हमले में एक आतंकी ने खुद को नौकरी देने वाले का ही सिर काट दिया. जबकि दो लोगों को विस्फोटक से घायल कर दिया. वहां से आइएसआइएस के झंडे भी मिले हैं.
4. आतंकी हमले की दूसरी खबर कुवैत से महज आधे घंटे बाद आयी. यह हमला दिन के 3.30 बजे हुए. इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गयी. कुवैत की राजधानी में कुवैत सिटी में आइएस के एक आत्मघाती हमले ने जुमे के नमाज के वक्त एक शिया मसजिद में विस्फोट कर दिया. इसमें हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों घायल हुए. आत्मघाती हमलावार की पहचान अबु सुलेमान अल मुवाहेद के रूप में हुई. उसकी उम्र 30 वर्ष बतायी जाती है.
5. इन दोनों देशों पर हुए आतंकी हमले की खबर के एक घंटे बाद ट्यूनिशिया पर आतंकी हमले की खबर आयी. वहां 4.30 पर आतंकी हमला हुआ. वहां भी खूंखार आतंकी संगठन आइएसआइएस ने ही आतंकी हमला किया. यह हमला सौसे में हुआ. इस आतंकी हमले में अबतक 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है. ट्यूनिशिया के प्रधानमंत्री हबीब इशेद ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि मारे गये लोगों में अधिकतर ब्रिटेन के हैं. इसके अलावा पोलैंड, स्पेन, जर्मनी के लोग भी हैं. साथ कुछ ट्यनेशिया के स्थानीय लोग हैं.
6 ट्यूनिशिया के सौस शहर में समुद्र तट पर स्थित दो होटलों पर कम से कम पांच आतंकियों द्वारा हमले किये जाने की जानकारी अबतक मिली है. हालांकि वहां के सुरक्षा बल छगन अभियान चला रही है, ताकि यह मालूम किया जा सके कि आतंकियों की संख्या और अधिक तो नहीं थी.
7.मालूम हो कि ट्यूनिशिया में मार्च से हाइ अलर्ट है. यह हाइअलर्ट वहां की राजधानी ट्यूनिश के वार्डों म्यूजियम में हुआ था, जिसमें 22 पर्यटक मारे गये थे. आतंकियों ने एक बार फिर पर्यटकों को ही निशाना बनाया. इससे इस छोटे पर खूबसूरत देश के पर्यटन अर्थव्यवस्था को बडा नुक सान होगा, क्योंकि विदेशी पर्यटक इसे असुरक्षित गंतव्य मान लेंगे. ट्यूनेशिया के राष्ट्रपति बेजी सैद एसेब्सी ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है और उन्हें सांत्वना दी है.
8. इस आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई शीर्ष नेताओं ने इसकी कडी भर्त्सना की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि तीन देशों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले की निंदा करता हूं. मानवता की प्रगति घृणा और ऐसी सिरफिरी हिंसा में नहीं, बल्कि शांति व भाईचारे में है.
9. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टयूनिशिया में 13.8 प्रतिशत रोजगार पर्यटन उद्योग से मिलता है व वहां के जीडीपी में 15.2 प्रतिशत योगदान पर्यटन व परिवहन उद्योग का है. 2014 में वहां 61 लाख पर्यटक आये थे. पर्यटन उद्योग में ट्यूनिशिया में चार लाख 73 हजार लोग रोजगार पा रहे हैं. आतंकी वहां के पर्यटन उद्योग को निशाना बनाकर विदेशी सैलानियों में भय बनाना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ, तो इस देश की अर्थव्यवस्था भी चरमरा जायेगी.
10. टयूनिशिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति बेजी सैद एसेब्सी ने कहा है कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ लडाई को जारी रखेगा. उधर, आतंकी हमले के बाद घबराये टूरिस्ट ऑपरेटरों ने विदेशी पर्यटकों को आनन-फानन में उनके घर भेजने का प्रबंध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें