बांग्लादेश में भूस्खलन और बाढ से 14 लोगों की जान गयी

ढाका : बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी हिस्से में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन और बाढ आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 35 अन्य घायल हो गए. बंगाल की खाडी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से पिछले दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके फलस्वरुप कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 3:58 PM

ढाका : बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी हिस्से में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन और बाढ आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 35 अन्य घायल हो गए. बंगाल की खाडी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से पिछले दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके फलस्वरुप कई नदियों के उफान पर आने से इस क्षेत्रों के सैकडों गांवों में लाखों लोग बाढ में फंस गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम एवं उत्तर पश्चिम जिलों के कई गांवों में पानी भर गया है. कई गांवों का प्रशासनिक इकाइयों से सडक संपर्क टूट गया है.

कल कम से कम सात लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए और कई अन्य बाढ में डूब गए. इसके अलावा कई पेडों के गिरने से उनके नीचे दबकर मारे गए. भूस्खलन में 35 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार पर्यटन क्षेत्र कोक्स बाजार और पडोसी बंदरबन पर्वतीय जिले में बाढ और भूस्खलन का सबसे अधिक असर हुआ है. मौसम विभाग ने नवीनतम बुलेटिन में कहा, निम्न दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश और उसके आसपास बना हुआ है. मानसून बांग्लादेश में सक्रिय है तथा उत्तरी खाडी में मजबूत है.

Next Article

Exit mobile version