फोटो: 3 (नीम पेड़ में उभरे भगवान की आकृति को देखते ग्रामीण)प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड क्षेत्र के केशोफरका पंचायत के घुटवे व कन्हाय फरका के बीच स्थित एक नीम के पेड़ में उभरे हनुमानजी की आकृति चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले तीन दिनों से ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान कर पूजा अर्चना भी प्रारंभ कर दिया है. ग्रामीण बताते हैं की वर्षों पूर्व सूर्य नारायण नामक गुरु महाराज द्वारा इस स्थान पर पिंड बनाकर बजरंगबली की स्थापना की गयी थी. जहां लोग पूजा अर्चना भी करते थे. देख-रेख व रख-रखाव के अभाव में धीरे-धीरे पिंड का अस्तित्व खत्म होने लगा और लोग पूजा से भी विमुख होने लगे. लेकिन तीन दिन पूर्व इस उपेक्षित नीम पेड़ के जड़ के समीप गांव का ही छोटा लड़का इस आकृति को देखकर प्रणाम कर रहा था. जिसे देख पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ने पेड़ के समीप जाकर देखा तो उन्हें एक विचित्र आकृति दिखाई दिया.उत्सुकतावश उन्होनें जल मंगबाकर जब तना को धोया तो यह देखकर दंग रह गये कि वहां बजरंगबली की आकृति उभरी है. जल्द ही यह खबर पूरे गांव व आस-पास के क्षेत्र में फैल गयी.
नीम के पेड़ में उभरा बजरंगबली की आकृति
फोटो: 3 (नीम पेड़ में उभरे भगवान की आकृति को देखते ग्रामीण)प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड क्षेत्र के केशोफरका पंचायत के घुटवे व कन्हाय फरका के बीच स्थित एक नीम के पेड़ में उभरे हनुमानजी की आकृति चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले तीन दिनों से ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान कर पूजा अर्चना भी प्रारंभ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement