भाजपा दलित/महादलित मंच के कार्यकर्ताओं के बैठक

फोटो: 6(बैठक करते भाजपा दलित/महादलित मंच के कार्यकर्ता)जमुईभाजपा दलित/महादलित मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक बोधवन तालाब स्थित होटल आर्शीवाद पैलेस के प्रांगण में मोरचा के जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री रमेश चंद्र रत्न कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:05 PM

फोटो: 6(बैठक करते भाजपा दलित/महादलित मंच के कार्यकर्ता)जमुईभाजपा दलित/महादलित मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक बोधवन तालाब स्थित होटल आर्शीवाद पैलेस के प्रांगण में मोरचा के जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री रमेश चंद्र रत्न कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को पूर्व में दलित, पीडि़त, शोषित आदि नामों से पुकारा जाता था. अब समय आ गया है कि हमलोग आपस में एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराये. हमे दलित और महादलित के नाम पर तोड़ा जा रहा है. वर्तमान राज्य सरकार दलितों के विरुद्ध काम कर रही है. इसलिए आने वाले चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेकना है. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने अपने संबोधन में कहा कि जमुई जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में दलित और महादलित जिसे चाहें जीत का माला पहना सकते हैं. इसलिए पार्टी द्वारा चलाया जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से एक-एक घर से संपर्क करना है. उन्होंने कहा कि केवल दलितों को आपस में लड़ाने की राजनीति की जा रही है. इस अवसर पर महादलित मंच के जिलाध्यक्ष शंभू रजक,अजय पासवान,सत्य नारायण तुरी,सुरेश पासवान,सुधीर रविदास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version