पुलिस के लिए चुनौती बना है एसपीओ से मोटरसाइकिल छिनने का मामला

सिमुलतला . बीते गुरुवार की संध्या थाना में पदस्थापित एसपीओ से मोटरसाइकिल छीनेन को लेकर आजतक पुलिस कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. चार दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों तक नहीं पहंुच सकी है. जिससे क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यकलाप पर प्रश्न चिह्न खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

सिमुलतला . बीते गुरुवार की संध्या थाना में पदस्थापित एसपीओ से मोटरसाइकिल छीनेन को लेकर आजतक पुलिस कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. चार दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों तक नहीं पहंुच सकी है. जिससे क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यकलाप पर प्रश्न चिह्न खड़ा करने लगी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुराबा निवासी पार्वती देवी गुरुवार संध्या बाजार से वापस अपना घर जा रही थी. तभी रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रक्टर के चपेट में आकर घायल हो गयी. इसकी सूचना पाते ही ट्रैक्टर वाहन मालिक चीमा घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी अवस्था में महिला को उठाया और एक अन्य सहयोगी कुराबा निवासी बुधू महतो के साथ उसे ईलाज के लिए मोटरसाइकिल से झाझा ले जाने लगा. तभी रास्ते में खुरंडा गांव के निकट महिला ने दम तोड़ दी . तभी उक्त दोनों व्यक्ति ने मृतका को खुरंडा स्कूल के समक्ष उतार कर और मोटरसाइकिल भी वहीं छोड़कर फरार हो गया. घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहंुच कर शव एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया. इसके उपरांत थाना का एसपीओ अंजय उर्फ अंटू सिंह को मोटरसाइकिल लेकर थाना आने को कहा. एसपीओ उक्त मोटरसाइकिल लेकर थाना जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही कुछ अज्ञात लोगों ने जबरन रुकवा कर एसपीओ से मोटरसाइकिल छिनकर फरार हो गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि उक्त मामले में कुल आठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है. वहीं थाना कर्मियों के साथ घटित ऐसी घटना को ले कर लोग क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते मनसूबा को लेकर चर्चा करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version