मकान गिरा, गृहस्वामी जख्मी

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र के सरजूडीह गांव में अचानक एक खपरैल मकान के ध्वस्त हो कर गिर जान से गृहस्वामी खेमन यादव घायल हो गया. घायल खेमन यादव ने बताया कि बीते संध्या हम अपने घर के बरामदा में बैठे थे तभी अचानक घर का दीवार भरभरा कर बैठने लगा. हमलोग जिसे देख कर आनन-फानन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:04 PM

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र के सरजूडीह गांव में अचानक एक खपरैल मकान के ध्वस्त हो कर गिर जान से गृहस्वामी खेमन यादव घायल हो गया. घायल खेमन यादव ने बताया कि बीते संध्या हम अपने घर के बरामदा में बैठे थे तभी अचानक घर का दीवार भरभरा कर बैठने लगा. हमलोग जिसे देख कर आनन-फानन में भागने का प्रयास कर रहे थे. तभी ऊपर से लकड़ी आदि गिरने से मुझे चोट लग गया. पीडि़त श्री यादव ने बताया कि मकान गिर जाने से तत्काल हम घर से बेघर हो गये हैं़ गृहस्वामी द्वारा घटना की सूचना चंद्रमंडीह थाना एंव अंचलाधिकारी को दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version