देखें प्रक्षेपण के बाद कैसे धू-धू कर जल उठा स्पेस-एक्स रॉकेट

मियामी : फ्लोरिडा के केप केनेवरल से छोडने के करीब दो मिनट बाद एक मानवरहित स्पेस-एक्स फाल्कन 9 रॉकेट में रविवार को विस्फोट हो गया. इस रॉकेट की ऊंचाई 208 फुट यानी 63 मीटर थी. बताया जा रहा है कि प्रक्षेपण के बाद आकाश में सफेद बादल सा बन गया जो धीरे-धीरे बड़ा होता चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 12:31 AM

मियामी : फ्लोरिडा के केप केनेवरल से छोडने के करीब दो मिनट बाद एक मानवरहित स्पेस-एक्स फाल्कन 9 रॉकेट में रविवार को विस्फोट हो गया. इस रॉकेट की ऊंचाई 208 फुट यानी 63 मीटर थी. बताया जा रहा है कि प्रक्षेपण के बाद आकाश में सफेद बादल सा बन गया जो धीरे-धीरे बड़ा होता चला गया. इन बादलों के बीच रॉकेट नजर नहीं आ रहा था बाद में रॉकेट के टुकड़ों को अटलांटिक में गिरता देखा गया.नासा ने इस दुर्घटना का वीडियो अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया हैं.

नासा के द्वारा रॉकेट के टुकड़ों की तस्वीरें जारी की गई जो आकाश में सफेद खंडों में विभाजित हैं. नासा के उद्घोषक जॉर्ज डिलर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रक्षेपण के बाद रॉकेट फट गया है. फिलहाल प्रक्षेपण दल को दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में सफलता नहीं मिल पायी है.

इंटरनेट उद्यमी एलन मस्क की कैलीफोर्निया आधारित कंपनी के लिए यह इस तरह की पहली दुर्घटना है. इससे पहले वह कई सफल प्रक्षेपण करा चुके हैं. स्पेसएक्स के प्रक्षेपण का सीधा वेब प्रसारण करीब दो मिनट 19 सेकंड के बाद बंद हो गया.

Next Article

Exit mobile version