बीडीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण

अलीगंज . प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो मजहर आलम रविवार को प्रखंड स्थित कई विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित मिले. जानकारी देते हुए बीइइओ श्री आलम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैदरा में पदस्थापित आठ शिक्षकों में से एक शिक्षक ही विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:05 PM

अलीगंज . प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो मजहर आलम रविवार को प्रखंड स्थित कई विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित मिले. जानकारी देते हुए बीइइओ श्री आलम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैदरा में पदस्थापित आठ शिक्षकों में से एक शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित पाये गये. वहीं मध्य विद्यालय शाहपुर में एक शिक्षक फरार पाये गये. मध्य विद्यालय मैनाचातर बिना किसी सूचना से सुबह दस बजे तक बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों का वेतन कटौती किया जायेगा और इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दी गयी है. बीइइओ श्री आलम ने बताया कि शिक्षक नियमित व समय पर विद्यालय आयें,नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version