नगर परिषद की सुस्त कार्य शैली से कीचड़मय हुआ शहर
फोटो, नं.- 8 (सड़क पर जमा कीचड़ ) प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद की सुस्त कार्य शैली की वजह से विगत चार दिनों से महाराजगंज, अस्पताल रोड, कृष्णपट्टी और महिसौड़ी के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. शंभू केशरी, संजय कुमार, रवि कुमार राव, राजू कुमार, राज कुमार, शंकर कुमार आदि ने आक्रोश व्यक्त करते […]
फोटो, नं.- 8 (सड़क पर जमा कीचड़ ) प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद की सुस्त कार्य शैली की वजह से विगत चार दिनों से महाराजगंज, अस्पताल रोड, कृष्णपट्टी और महिसौड़ी के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. शंभू केशरी, संजय कुमार, रवि कुमार राव, राजू कुमार, राज कुमार, शंकर कुमार आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चार दिनों पूर्व नगर परिषद द्वारा नाला के साफ -सफाई के नाम पर हमलोगों के घर के समीप बने हुए नाले का ढक्कन हटा कर नाले का सारा कचरा सड़क के किनारे जमा कर दिया गया है और बारिश होने के कारण सड़क के किनारे जमा सारा कचरा बह कर सड़क पर आ गया है. जिससे हमलोगों को इसी गंदे कीचड़ में प्रवेश करके किसी जरूरी काम से अपने घर से बाहर निकल कर एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है. नाले के क ीचड़ की सड़न की वजह से हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है और हमलोगों को रात में भी अपने घरों की खिड़की बंद कर सोना पड़ता है. लेकिन अभी तक नगर प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. सड़क पर नाले का कीचड़ जमा रहने के कारण बच्चों और महिलाओं का भी घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. हमलोगों को यह डर लगा रहता है कि कहीं छोटे-छोटे बच्चे इस खुले नाले में न गिर जायें.कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि यथाशीघ्र सफाई कर्मियों के सहयोग से नाले से निकले हुए कचरे का उठाव करा दिया जायेगा.