दाईं तरफ धड़क रहा है दिल

दिल हमेशा बाई तरफ होता है. पर क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी इंसन है जिसका दिल बायीं ओर न होकर दायीं तरफ है. कुछ दिन पहले एक ऐसा ही अनोखा मामला बलरामपुर अस्पताल में भी आया. जहां इलाज कराने आए सुरेश सिंह का दिल बायें ओर होने ‌की बजाय दां‌हिनी ओर था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

दिल हमेशा बाई तरफ होता है. पर क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी इंसन है जिसका दिल बायीं ओर न होकर दायीं तरफ है.

कुछ दिन पहले एक ऐसा ही अनोखा मामला बलरामपुर अस्पताल में भी आया. जहां इलाज कराने आए सुरेश सिंह का दिल बायें ओर होने ‌की बजाय दां‌हिनी ओर था. इतना ही नहीं सुरेश का लीवर और गॉल ब्लैडर बायीं ओर है.लेकिन अगर आप सोचते हैं कि ये 62 साल के बुजुर्गवार सेहत के लिए संघर्ष कर रहे होंगे तो आप गलत हैं. ये जनाब किसी भी आम शख्स की तरह हंसते-खाते हैं.

हालांकि सुरेश शरीर के अंगों की यह व्यवस्‍था मेडिकल साइंस के लिए जरूर एक अजूबा है. इस असमान्यता को ‘साइटस इनवर्सस टोटेलिस’ कहा जाता है. बलरामपुर अस्पताल के दो चिकित्सकों ने इस पर शोध शुरू कर दिया है. इसका पता तब लगा जब एक दिन पेट दर्द की शिकायत लेकर सुरेश बलरामपुर अस्पताल पहुंचे.

डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच की तो उन्हें कुछ अजीब लगा. इसके बाद सुरेश का एक्स-रे करवाया गया. एक्स-रे रिपोर्ट में दिल उल्टी दिशा में देखकर सब चौंक गए.

Next Article

Exit mobile version