ISIS की बर्बरता, पहली बार दो महिलाओं का सिर किया कलम
रमजान के महीने में हिंसा नहीं करने की तमाम दलीलों के बावजूद इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस) के समर्थकों ने दो महिलाओं की सिर कलम कर दिया. बताया जा रहा है कि आईएस समर्थकों ने जादू-टोने का आरोप लगाकर महिलाओं को मौत के घाट उतारा है. आईएस के द्वारा महिलाओ के सिर कलम करने की यह पहली […]
रमजान के महीने में हिंसा नहीं करने की तमाम दलीलों के बावजूद इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस) के समर्थकों ने दो महिलाओं की सिर कलम कर दिया. बताया जा रहा है कि आईएस समर्थकों ने जादू-टोने का आरोप लगाकर महिलाओं को मौत के घाट उतारा है. आईएस के द्वारा महिलाओ के सिर कलम करने की यह पहली घटना है.
इससे पूर्व आईएस ने महिलाओं को मौत की सजा तो दी है लेकिन उनका सिर कलम नहीं किया है. चौराहे पर पत्थरों से पीटकर महिलाओं की हत्या कई बार की गयी है. सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक सिर कलम करने की ये घटना सीरिया के दैर अल-जोर प्रांत की है.
आईएस ने महिलाओं के पति को भी मौत के घाट उतार दिया. इस्लामिक स्टेट जबसे वजूद में आया है तबसे सीरिया में कई विदेशी सहायता कर्मियों और पत्रकारों को मौत के घाट उतार चुका है. हाल ही में आईएस ने पांच लोगों को रमजान के महीने में दिन का खाना खाने के लिए सूली पर लटका कर मार डाला था.