शिक्षक के निधन पर शोक सभा का आयोजन

बीमार शिक्षक जगदेव पासवान का इलाज के दौरान हुआ निधनफोटो,नं.- 4 (शोक सभा में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत खोटवा स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षक जगदेव पासवान का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गया. उनके असामयिक निधन पर शैक्षणिक अंचल में शोक की लहर दौड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:05 PM

बीमार शिक्षक जगदेव पासवान का इलाज के दौरान हुआ निधनफोटो,नं.- 4 (शोक सभा में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत खोटवा स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षक जगदेव पासवान का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गया. उनके असामयिक निधन पर शैक्षणिक अंचल में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. बीआरपी संजय पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय जिला अंतर्गत कजरा के समीप अरमा गांव के रहने वाले श्री पासवान दिसंबर 1988 में सोनो के प्राथमिक विद्यालय असरहुआ में बतौर शिक्षक नियुक्त होकर आये. बाद में उन्हें मध्य विद्यालय खोटवा में पढ़ाने का मौका मिला. अपने मृदु स्वभाव के कारण शिक्षकों व ग्रामीण के बीच वे लोकप्रिय थे. उनकी सेवा अभी बारह वर्ष और बची हुई थी. लगभग बीस दिनों से वे बीमार थे. शोक सभा कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय पांडेय, विनय कुमार दास, मिथिलेश सिंह, मधुकर, अरबिंद कुमार, नंद कुमार सिंह, सत्यभामा देवी, अजीत कुमार, अनिल राज, चंद्रिका यादव, कृष्णनंदन शर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version