परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
चकाई. परचा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतिम दिन जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कई गांवों पर दौरा किया. कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के नगड़ी, घघुडीह पकरी, परांची, प्रोहवारा, बेहरवारी, चकाई बाजार, कोराने आदि गांवों में चौपाल लगा कर नीतीश कुमार […]
चकाई. परचा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतिम दिन जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कई गांवों पर दौरा किया. कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के नगड़ी, घघुडीह पकरी, परांची, प्रोहवारा, बेहरवारी, चकाई बाजार, कोराने आदि गांवों में चौपाल लगा कर नीतीश कुमार द्वारा पिछले 10 वर्षों में बिहार के विकास हेतु किये गये कार्यों पर चर्चा की. इस मौके पर बिहार प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने लोगों को बताया कि नीतीश कुमार के मुख्य मंत्रित्व काल में बिहार तेजी से आगे बढ़ा है तथा इसका विकास दर में भी तेजी आयी है. वहीं इनके द्वारा चलाये गये कल्याणकारी योजनाओं से शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में जबरदस्त सुधार हुआ है. मौके पर लालमोहन रावत, ललिता मरांडी, दिलीप दास, मनोज दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.