मिस्र में सैन्य चौकी पर आत्मघाती हमलों में 60 की मौत

काहिरा : मिस्र में अशांत सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमलावरों और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर विभिन्न सैन्य चौकियों पर एक साथ किये गये हमलों में कम से कम 60 सैनिक मारे गये. अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस इस समय जमीनी और हवाई बलों के साथ हमलावरों का पीछा करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 5:50 PM

काहिरा : मिस्र में अशांत सिनाई प्रायद्वीप में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमलावरों और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर विभिन्न सैन्य चौकियों पर एक साथ किये गये हमलों में कम से कम 60 सैनिक मारे गये. अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस इस समय जमीनी और हवाई बलों के साथ हमलावरों का पीछा करने में लगी है. नार्थ सिनाई के शेख जुवैद शहर में हुए हमले में आत्मघाती कार बम और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया जिसमें चौकियों के बडे हिस्से को नुकसान पहुंचा.

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में बताया, ’70 से अधिक आतंकवादी तत्वों ने नार्थ सिनाई में एक साथ पांच सुरक्षा चौकियों पर हमला किया.’ उन्होंने मारे गये सैनिकों की संख्या दस बतायी थी लेकिन इस बडे हमले के बाद मारे गये सैनिकों की सटीक संख्या के बारे में पुष्टि नहीं हो सकी.

मिस्र के महाभियोजक हिशाम बरकत की एक कार बम हमले में की गयी हत्या के दो दिन बाद ये हमले हुए हैं. एक दिन पूर्व ही राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जतायी थी. जनवरी 2011 में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को क्रांति के जरिए सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद मिस्र में नार्थ सिनाई में कई हिंसक हमले हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version