चौपाल लगा कर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया परचा में चर्चा
लक्ष्मीपुर . जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मटिया, खिरिया, मोहनपुर, केनुहट, दुर्गातरी, बेला आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगा कर प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पवन रंजन की अध्यक्षता में परचा में चर्चा कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा […]
लक्ष्मीपुर . जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मटिया, खिरिया, मोहनपुर, केनुहट, दुर्गातरी, बेला आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगा कर प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पवन रंजन की अध्यक्षता में परचा में चर्चा कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गयी. मंच संचालन इंद्रदेव बिंद ने किया. इस अवसर पर जदयू नेता शैलेंद्र प्रसाद मंडल, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, गुड्डू पासवान, विभूति मंडल, रामचंद्र मंडल, संजय मंडल, अरविंद राणा, महेश मंडल, बलदेव दास, जागो मंडल, पूर्व मुखिया करुणा देवी सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.