बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जमुई. जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में चैंबर के सदस्यों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी को ज्ञापन सौंपा. इस बाबत जानकारी देते हुए चैंबर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे गलत विपत्र में […]
जमुई. जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में चैंबर के सदस्यों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी को ज्ञापन सौंपा. इस बाबत जानकारी देते हुए चैंबर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे गलत विपत्र में अविलंब सुधार करवाने,प्रति माह सभी उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग कराने तथा शहरी क्षेत्र को चौबीस घंटा निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. इसके अलावे उपभोक्ताओं से मीटर रीडिंग के पश्चात अविलंब विपत्र का भुगतान लेने और सभी आवश्यक जगहों पर उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप आवश्यकता को देखते हुए ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग की गयी. साथ ही इन मांगों पर समुचित ध्यान नहीं देने पर चरणबद्ध आंदोलन भी किया जायेगा. इस अवसर पर सचिव शंकर साह के अलावे चैंबर के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.