अपहृत मनीष की रिहाई को लेकर जंगलों में चलाया जा रहा सघन तलाशी अभियान
सिकंदरा. बुधवार की रात थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव से अपहृत मनीष पांडेय की सकुशल रिहाई को लेकर पुलिस कुंडघाट से लेकर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैलाश घाटी डैम जंगल के बीच सघन छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं जंगल की ओर से आने-जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. सूत्रों […]
सिकंदरा. बुधवार की रात थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव से अपहृत मनीष पांडेय की सकुशल रिहाई को लेकर पुलिस कुंडघाट से लेकर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैलाश घाटी डैम जंगल के बीच सघन छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं जंगल की ओर से आने-जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस इस अपहरण कांड में चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना निवासी नरेश यादव गिरोह का हाथ मान कर अपनी पड़ताल आगे बढ़ा रही है. वहीं शक के आधार पर पुलिस नरेश यादव के भाई व पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि घटना के लगभग चौबीस घंटा बीत जाने के बावजूद भी अभी तक अपहृत मनीष पांडेय के बारे में पुलिस कोइर सही जानकारी नहीं जुटा पायी है. वहीं अभी तक अपहर्ताओं द्वारा फिरौती की मांग भी नहीं की गयी है. जिसके कारण मनीष के परिजन काफी आशंकित हैं.