पान तांती बुनकर उत्थान संघ के सदस्यों की बैठक

जमुई . पान तांती बुनकर उत्थान संघ के सदस्यों की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर तांती की अध्यक्षता में एक निजी भवन के सभागार में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर तांती ने कहा कि विगत पैतालीस वर्षों से तांती/ततवा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

जमुई . पान तांती बुनकर उत्थान संघ के सदस्यों की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर तांती की अध्यक्षता में एक निजी भवन के सभागार में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर तांती ने कहा कि विगत पैतालीस वर्षों से तांती/ततवा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की चिर प्रतीक्षित मांग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा करने का काम किया है. इस मांग को लेकर हमलोगों ने रैली, धरना, प्रदर्शन आदि का पूर्व में आयोजन किया था. हमलोग इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी बिरादरी के लोग एकजुट होकर नीतीश कुमार का भरपूर समर्थन करेंगे. इस अवसर पर शिव कुमार तांती, सतीश तांती, सत्यनारायण तांती, विजय तांती, शंभू तांती, नंदलाल तांती, बच्चू तांती, अमित तांती, दयानंद तांती, नरेश तांती, केशव तांती, नरसिंह तांती, नारायण तांती समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version