खरीफ महोत्सव के अनुदान बीज का किया जा रहा वितरण
गिद्धौर. कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव अंतर्गत प्रखंड के संबंधित पंचायतों के कृषकों को विभाग के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खेती हेतु विभिन्न किस्मों के उन्नत बीजों का वितरण किया जा रहा है. जिसमें श्री विधि के 160 लक्ष्य के विरुद्घ 154 शंकर धान में, 855 में 385 मक्का में, 357 में 79 सुगंधित धान […]
गिद्धौर. कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव अंतर्गत प्रखंड के संबंधित पंचायतों के कृषकों को विभाग के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खेती हेतु विभिन्न किस्मों के उन्नत बीजों का वितरण किया जा रहा है. जिसमें श्री विधि के 160 लक्ष्य के विरुद्घ 154 शंकर धान में, 855 में 385 मक्का में, 357 में 79 सुगंधित धान में 28 में 13. वही जीरो टिलेज विधि में 65 में बीस पैडी ट्रांसप्लांट में, 74 में से शून्य अरहर में, 28 में से 7 महूआ में, 17 के एवेज में 2 व तनारोधी बीज में 107 लक्ष्य के विरुद्घ 61 कृषकों को खरीफ महोत्सव के तहत अनुदानित मूल्य पर बीज दिया जा चुका है. वहीं बीज वितरण सहित अनुदान राशि की जानकारी देते प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशुनदेव प्रसाद ने बताया कि सरकार के कृषि विभाग द्वारा कृषकों को खरीफ महोत्सव के तहत बीज पर दी जा रही अनुदान की राशि आरटीजीएस तकनीक के माध्यम से लाभुकों के खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है. उक्त योजना के तहत आरटीजीएस के माध्यम से शंकर धान के 114 कृषकों के बीच 72000 रुपये व श्री विधि योजना के 37 कृषकों को 92500 रुपये अनुदान की राशि उनके खाते में संधारित की जा चुकी है. शेष कृषकों को भी योजना का समुचित लाभ विभाग द्वारा दिया जायेगा.