आदिवासियों, दलितों एवं मजदूर किसानों की उत्थान के लिए जनसभा आयोजितफोटो: 13(जनसभा को संबोधित करते वक्ता)प्रतिनिधि, झाझाभाकपा माले द्वारा प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो में आदिवासियों, दलितों एवं मजदूर किसानों की उत्थान के लिए एक जनसभा किया गया. जिसकी अध्यक्षता झाझा प्रखंड भाकपा माले के सचिव कामरेड जयराम तुरी ने किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कामरेड शिवसागर शर्मा ने कहा कि सूबे एवं केंद्र की सरकार आदिवासियों, दलितों को धोखा देने का काम कर रही है. उसे सबक सिखाने का समय आ गया है. श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के कॉरपोरेट, संप्रदायिक एजेंडा के विस्तार पूर्वक गरीबों को बताये तथा गरीबों की हम मारी करने वाले केंद्र सरकार को सबक सिखाये. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काफी घृष्टापूर्वक देश की संपूर्ण प्राकृतिक संसाधन, कॉरपोरेट, पूंजीपतियों और विदेशी कंपनियों को सौंपा कर किसान-मजदूरों को अपनी ही मातृभूमि पर बेगाना बना डालने पर आमादा है. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कामरेड शंभूशरण सिंह ने कहा कि आदिवासियों, गरीबों, मजदूरों को ठगने वाली केंद्र सरकार को होश में आना होगा तथा गरीब विरोधी ऐजेंडे को वापस लेना होगा. केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को ठिढ़ाई पूर्वक बढ़ावा देते हुए ठगने का कार्य कर रही है. मौके पर रमेश यादव, रामायण तुरी, वासुदेव राय, गुलटेन पुजहर समेत कई लोग मौजूद थे. जनसभा में एआइएसए की राज्य कमेटी सदस्य कामरेड बाबू ने भी भाग लिया तथा दबे-कुचले लोगों से एकजूट होने का आह्वान किया.
BREAKING NEWS
धोखा देने वालों को सबक सिखाएं: शिवसागर
आदिवासियों, दलितों एवं मजदूर किसानों की उत्थान के लिए जनसभा आयोजितफोटो: 13(जनसभा को संबोधित करते वक्ता)प्रतिनिधि, झाझाभाकपा माले द्वारा प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो में आदिवासियों, दलितों एवं मजदूर किसानों की उत्थान के लिए एक जनसभा किया गया. जिसकी अध्यक्षता झाझा प्रखंड भाकपा माले के सचिव कामरेड जयराम तुरी ने किया. जनसभा को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement