10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को कार्यालय का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

स्टेट सर्विस डिलेवरी सिस्टम विषय पर कार्यशाला का आयोजन एक ही पोर्टल से सभी विभागों से संबंधित सेवाएं प्राप्त हो जायेगीफोटो,नं.- 6 (प्रशिक्षण में भाग लेते अधिकारी )प्रतिनिधि, जमुई बेल्ट्रॉन द्वारा समाहरणालय संवाद कक्ष में स्टेट सर्विस डिलेवरी सिस्टम विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने […]

स्टेट सर्विस डिलेवरी सिस्टम विषय पर कार्यशाला का आयोजन एक ही पोर्टल से सभी विभागों से संबंधित सेवाएं प्राप्त हो जायेगीफोटो,नं.- 6 (प्रशिक्षण में भाग लेते अधिकारी )प्रतिनिधि, जमुई बेल्ट्रॉन द्वारा समाहरणालय संवाद कक्ष में स्टेट सर्विस डिलेवरी सिस्टम विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने किया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि एसएसडीजे के तहत जितनी सेवाएं आम आदमी को दी जा रही है वे सभी सेवाएं उन्हें ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि अब आम आदमी को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. लोगों को एक ही पोर्टल से सभी विभागों से संबंधित सेवाएं प्राप्त हो जायेगी. सेवा के इच्छुक व्यक्ति को सेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देना होगा और प्रत्येक विभाग आवेदन को पहले वेरीफाई करेगा और फिर उसको अनुशंसा कर संबंधित विभाग को भेजा जायेगा और विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर पोर्टल पर इसे अपलोड कर दिया जायेगा. कार्यशाला के दौरान स्टेट सर्विस डिलेवरी गेटवे से जुड़े सभी पदाधिकारी जैसे बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ,अनुमंडल पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी,जिला अवर निबंधक को कंप्यूटर में प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी दी गयी तथा कंप्यूटर पर कार्य करते समय एमएस ऑफिस, वेब ब्राउजर, इंटरनेट, ई-मेल आदि की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण,डीसीएलआर संजय कुमार,एसडीओ विजय कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें