नाइजीरिया में महिला फिदायीं हमलावरों ने धमाके से खुद को उडाया, अनेक लोगों की मौत
कानो (नाइजीरिया) : उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में बोको हराम के एक हमले से जान बचाकर भाग रहे ग्रामीणों के बीच कई महिला फिदायीं बम हमलावरों ने धमाका कर खुद को उडा लिया जिससे ‘अनेक’ लोगों की मौत हो गई. थलसेना और चश्मदीदों ने आज यह जानकारी दी. पिछले तीन दिनों से एक के बाद एक हो […]
कानो (नाइजीरिया) : उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में बोको हराम के एक हमले से जान बचाकर भाग रहे ग्रामीणों के बीच कई महिला फिदायीं बम हमलावरों ने धमाका कर खुद को उडा लिया जिससे ‘अनेक’ लोगों की मौत हो गई. थलसेना और चश्मदीदों ने आज यह जानकारी दी. पिछले तीन दिनों से एक के बाद एक हो रहे हमलों की कडी में यह ताजा हमला था.
इन हमलों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ताजा हमला शुक्रवार की रात बरमारी गांव में हुआ जो जिहादी संगठन की जन्मस्थली मैदुगुरी से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. हमले में बाल-बाल बचे स्थानीय निवासी हलादू मूसा ने बताया कि मैदुगुरी में आतंकवादियों को दाखिल होने से रोकने के लिए तैनात किये गये सरकारी बलों को मात देकर ‘बडी तादाद में’ लडाके गांव में घुस आये.
मूसा ने बताया, ‘सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर होना पडा.’ उसने बताया कि जब लोग भागने लगे तो महिला फिदायीं बम हमलावरों ने इसी बीच खुद को उडा लिया जिसमें बडी संख्या में लोग मारे गये. मूसा ने बताया कि ज्यादा लोग फिदायीं हमले से ही मारे गये. उसने मारे गये और घायल हुए लोगों की सही-सही संख्या नहीं बताई.
हमलावरों के लिंग की जानकारी दिये बगैर नाइजीरिया की सेना ने एक बयान में कहा, ‘कुल छह आत्मघाती बम हमलावरों ने खुद को धमाके में उडा लिया. इसमें कई लोग मारे गये जबकि कई जख्मी हो गये. एक सैनिक की भी मौत हुई.’