14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरी ने कहा, ईरान परमाणु वार्ता किसी भी ओर जा सकती है

विएना : परमाणु वार्ता के नौवें दिन अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रविवार को कहा कि कूटनीतिक प्रयास किसी ओर भी जा सकते हैं. इससे ईरानी परमाणु बम के लिए सभी संभावित रास्ते बंद हो सकते हैं या यह वार्ता बिना किसी सहमति के समाप्त हो सकती है जैसा कि अमेरिकी अधिकारी कभी कभी […]

विएना : परमाणु वार्ता के नौवें दिन अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रविवार को कहा कि कूटनीतिक प्रयास किसी ओर भी जा सकते हैं. इससे ईरानी परमाणु बम के लिए सभी संभावित रास्ते बंद हो सकते हैं या यह वार्ता बिना किसी सहमति के समाप्त हो सकती है जैसा कि अमेरिकी अधिकारी कभी कभी इसका विकल्प केवल युद्ध बताते रहे हैं. केरी ने 19वीं सदी के विएना महल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैं सभी को बहुत स्पष्ट करना चाहता हूं.

हम उस मुकाम तक नहीं पहुंचे हैं जहां हमें अधिकतर महत्वपूर्ण मुद्दों में से कई पर होना चाहिए. विश्व के ताकतवर देशों और ईरान को मंगलवार तक कोई समझौता होने की उम्मीद है जिससे ईरान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से राहत मिल जाएगी. केरी ने कहा कि अब यह देखने का समय आ गया है कि हम एक समझौता कर पाते हैं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें