13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों को परेशानी

सोनो. गत चार-पांच माह से मानदेय की राशि नहीं मिलने से प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के पूर्व से मानदेय का बकाया राशि मिलने की उम्मीद लगाये शिक्षकों को तब झटका लगा जब विभागीय पदाधिकारियों से यह मालूम हुआ कि आवंटन के अभाव में नियोजित शिक्षकों […]

सोनो. गत चार-पांच माह से मानदेय की राशि नहीं मिलने से प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के पूर्व से मानदेय का बकाया राशि मिलने की उम्मीद लगाये शिक्षकों को तब झटका लगा जब विभागीय पदाधिकारियों से यह मालूम हुआ कि आवंटन के अभाव में नियोजित शिक्षकों को मानदेय फिलवक्त नहीं मिल सकेगा. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने गत माह उच्च विद्यालय सोनो में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षकों को भरोसा दिलाया था कि जून से पूर्व का मानदेय शीघ्र ही मिल जायेगा. जबकि जून से आगे का मानदेय नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र आदि के जांचोपरांत मिलेगा. फरवरी-मार्च से मई तक भी यदि मानदेय शिक्षकों को मिलता तो बड़ी राहत होती. कई शिक्षकों ने स्थिति पर रोना रोते हुए बताया कि अब तो राशन वाला राशन देने से मना कर रहा है.ऐसे में तो हमलोग भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा पदाधिकारी से अविलंब शिक्षकों को मानदेय देने का निवेदन किया है. वैसे सूत्र की माने तो जिला में नियोजित शिक्षकों के मानदेय हेतु आवंटन अब तक नहीं किया गया है. जिस कारण मानदेय हेतु आवंटन अब तक नहीं किया गया है. जिस कारण मानदेय प्राप्त होने में और 15-20 दिन लग सकते है. इधर बिना मानदेय के शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है. खासकर अन्य जिलों से आये शिक्षकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें