मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ
जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में मिशन इंद्रधनुष के चौथे चक्र का शुभारंभ बच्चों को दवा पिला कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने बताया कि तेरह जुलाई तक इस अभियान के तहत 0 से दो वर्ष के बच्चों को बीसीजी, टीटीइ, […]
जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में मिशन इंद्रधनुष के चौथे चक्र का शुभारंभ बच्चों को दवा पिला कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने बताया कि तेरह जुलाई तक इस अभियान के तहत 0 से दो वर्ष के बच्चों को बीसीजी, टीटीइ, पेंटावैलेंट, डीपीटी, मिजिल्स आदि का टीका दिया जायेगा और पोलियों की खुराक भी पिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र समेत कुल 538 स्थलों पर बच्चों को मिशन इंद्रधनुष के तहत दवा पिलायी जायेगी. इस दौरान एक भी बच्चा छूटने न पाये इस पर विशेष ध्यान देना है. डीएम श्री तिवारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान कठिन पहुंच वाले क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, जंगल के किनारे रहने वाले लोगों के बच्चों आदि पर विशेष ध्यान देना है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशद अहमद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शुचि प्रसाद सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ वेदपाल सिंह, एसएमसी अरबिंद कुमार मिश्रा समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.