वित्तरहित अनुदानित शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक
फोटो, नं.- 6 (बैठक में भाग लेते वित्तरहित अनुदानित शिक्षक संघ के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय पथ परिवहन निगम के प्रांगण में दुर्गेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक राजकिशोर सिंह […]
फोटो, नं.- 6 (बैठक में भाग लेते वित्तरहित अनुदानित शिक्षक संघ के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय पथ परिवहन निगम के प्रांगण में दुर्गेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक राजकिशोर सिंह साधु ने कहा कि शिक्षा बचाओ-बिहार बचाओ आंदोलन अपने आप में ऐतिहासिक होगा. यह अठारह जुलाई से प्रारंभ होकर जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय तक गुजरते हुए बीस जुलाई को लखीसराय में संपन्न हो जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा को आम रहने दो खास नहीं बनने देंगे.हमारा विद्यालय गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करता है. इसलिए गरीबों के लिए शिक्षा बचाओ-बिहार बचाओ आंदोलन का आह्वान किया गया है. प्रांतीय संयोजक श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की जगह विधान परिषद शिक्षक कोटे का टिकट अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को दिया जा रहा है. जिला सचिव प्रभाकर मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस और आइपीएस बनाने की ताकत रखते हैं. हम शिक्षा का दीप गांव-गांव ले जायेंगे और बिहार के शिक्षा की दुर्गति की बात लोगों तक रखेंगे. इस अवसर पर युगल यादव, मनोज सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, युगेश्वर यादव, विपिन कुमार, दामोदर मिश्रा, शिवशंकर पांडेय, मतिकांत झा, शमसुद्दीन खां, गंगोत्री सिंह समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.