पीएम के पास इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प : राजनाथ

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ईमानदारी से आत्म विश्लेषण करें तो उनके लिए इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प है. रेलमंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद भाजपा ने यह बात कही है कि हमारी मांग जायज थी और अब भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ईमानदारी से आत्म विश्लेषण करें तो उनके लिए इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प है.

रेलमंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद भाजपा ने यह बात कही है कि हमारी मांग जायज थी और अब भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए.

हमारी मांग जायज थी : सुषमा स्वराज

भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने आज ट्वीट किया है कि बंसल और अश्विनी के इस्तीफे के बाद अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफा देने की बारी है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों मंत्रियों के इस्तीफे से यह बात साफ हो गयी है कि हमारी मांग जायज थी. उन्होंने ट्वीट किया है कि अगर सरकार पहले ही हमारी मांग मान लेती तो संसद की कार्यवाही आराम से चल पाती.

उन्होंने आगे लिखा कि सरकार हर मुद्दे पर नाकाम रही हैं. गौरतलब है कि भाजपा काफी समय से ही दोनों भ्रष्ट मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर रही थी. मंत्रियों के इस्तीफे ने विपक्षी पार्टी को सरकार पर तीखा वार करने का एक और मौका दे दिया है.

इस बीच, भाजपा नेता शहानवाज हुसैन ने उम्मीद जताई है कि सीबीआई अब रेल घूस कांड की निष्पक्ष जांच कर पाएगी. वहीं, मुख्तार अब्बास नकवी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार घोटालों के घंटाघर पर ताला लगाए.

Next Article

Exit mobile version