छात्रों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन

फोटो,नं.- 11 (छात्रों को सम्मानित करते प्राचार्य )बरहट . प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय के कुल छह छात्रों द्वारा अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल किये जाने के सम्मान में प्राचार्य बीके सिन्हा के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

फोटो,नं.- 11 (छात्रों को सम्मानित करते प्राचार्य )बरहट . प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय के कुल छह छात्रों द्वारा अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल किये जाने के सम्मान में प्राचार्य बीके सिन्हा के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री सिन्हा ने कहा कि आज हमारे विद्यालय के लिए बहुत गर्व का दिन है,इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में चयनित होकर अपना एक स्थान बनाया है. वह दिन दून नहीं है जब हमारा विद्यालय देश के उच्च शिखर पर होगा. साथ ही कहा कि आने वाले सत्र के बच्चे इससे भी बेहतर कामयाबी हासिल करेंगे यह हमें विश्वास है. इस दौरान बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उप प्राचार्य मो. दाउद,अमरेंद्र कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version