ब्लैक होल्स के होते हैं बाल

एक नयी स्टडी में यह दावा किया गया है कि ब्रह्मांड में व्याप्त ब्लैक होल्स में संभवत: बाल या रोम जैसे हिस्से होते हैं, जिनके जरिये ये अपने आसपास के मैटर और पूर्व ब्रह्मंड से लटके रहते हैं. यह ब्लैक होल्स की उस साफ-सुथरी परिकल्पना के बिलकुल उलट है, जिसका विवरण 1963 में रॉय केर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 9:06 AM

एक नयी स्टडी में यह दावा किया गया है कि ब्रह्मांड में व्याप्त ब्लैक होल्स में संभवत: बाल या रोम जैसे हिस्से होते हैं, जिनके जरिये ये अपने आसपास के मैटर और पूर्व ब्रह्मंड से लटके रहते हैं. यह ब्लैक होल्स की उस साफ-सुथरी परिकल्पना के बिलकुल उलट है, जिसका विवरण 1963 में रॉय केर ने अपनी थ्योरी में दिया था.

केर की थ्योरी के मुताबिक, ब्लैक होल्स में सिर्फ मास (द्रव्यमान) और एंगुलर मोमेंटम होता है. नयी स्टडी मशहूर भौतिक शास्त्री जॉन वीलर के उस बयान के भी उलटा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्लैक होल्स में कोई बाल नहीं होता.

Next Article

Exit mobile version