Loading election data...

ब्रिक्स के मंच से बोले पीएम मोदी : एक पक्षीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा रही है

उफा(रूस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिक्स के मंच से संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की मौजूदा एक पक्षीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह है. उनका इशारा पश्चिमी अर्थव्यवस्था से था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिक्स के सदस्य के रूप में आर्थिक सहयोग बढाना व आर्थिक विकास को हासिल करना हमारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 1:36 PM

उफा(रूस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिक्स के मंच से संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की मौजूदा एक पक्षीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह है. उनका इशारा पश्चिमी अर्थव्यवस्था से था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिक्स के सदस्य के रूप में आर्थिक सहयोग बढाना व आर्थिक विकास को हासिल करना हमारा मुख्य लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के सदस्य देशों में दुनिया की 44 प्रतिशत जनसंख्या है. इनके पास दुनिया की 40 प्रतिशत क्रय शक्ति है और वर्ल्ड इकोनॉमी में इनकी हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हम सदस्य देशों में कई समानताएं हैं. हम कृषि, आधारभूत संरचना, दीर्घकालिक विकास नीति के माध्यम से बेहतर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें व्यापार, आधारभूत संरचना, शहरी नवीकरण, वहनीय गृह आदि पर जोर देना होगा. उन्होंने इसके साथ ही स्कील डेवलपमेंट पर भी जोर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक अब जरूरत बन गये हैं. भारत के उत्कृष्ठ बैंकर कामथ इसके अध्यक्ष होंगे. इसके माध्यम से वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता आयेगी. उन्होंने कहा कि आज वैश्विक अर्थव्यवस्था व यूरोप के हालात अच्छे नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे बीच आपसी विश्वास की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स कॉपरेशन स्ट्रेटजी हमारे लिए माइल स्टोन साबित होगा. पीएम मोदी ने कहा कि वे ब्रिक्स में वार्षिक ट्रेड फेयर का प्रस्ताव भी करेंगे, जिसके मेजबानी अध्यक्ष देश करेगा और भारत को भी इसकी मेजबानी करने में हर्ष होगा.

Next Article

Exit mobile version