ऑटो पलटने से एक छात्र व दो छात्रा घायल
फोटो,नं.- 3, 3 ए इलाजरत घायल छात्रा. प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के इंदपै पंचायत अंतर्गत कवैया मुसहरी के समीप गुरुवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार छात्र लक्ष्मण कुमार, छात्रा कविता कुमारी व सीता कुमारी घायल हो गयी. इंदपै निवासी डब्लू यादव का भांजा लक्ष्मण कुमार, उपेंद्र मिश्रा की […]
फोटो,नं.- 3, 3 ए इलाजरत घायल छात्रा. प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के इंदपै पंचायत अंतर्गत कवैया मुसहरी के समीप गुरुवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार छात्र लक्ष्मण कुमार, छात्रा कविता कुमारी व सीता कुमारी घायल हो गयी. इंदपै निवासी डब्लू यादव का भांजा लक्ष्मण कुमार, उपेंद्र मिश्रा की पुत्री कविता कुमारी और अवध किशोर कुमार की पुत्री सीता कुमारी व एक अन्य छात्रा इंदपै गांव से ऑटो पर सवार होकर पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान कवैया मुसहरी के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उस पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने लक्ष्मण कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. विदित हो कि लक्ष्मण कुमार शहर के बोधवन तालाब स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत है. जबकि कविता कुमारी आठवीं कक्षा व सीता कुमारी नौवीं कक्षा में प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई में अध्ययनरत है.